हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है। टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर मूवी का पार्ट-2 अगर आप सस्पेंस मूवी देखने के शौकीन है तो ये सिरीज़ आपको जरूर पसंद आएगी
1. BHOOTHAKAALAM
भूतकालम 1h 45m की हॉरर मिस्ट्री फिल्म है। जिसको IMDb से 7.5/10 की रेटिंग प्राप्त है। इसकी कहानी मे एक माँ और उसका बेटा एक अजीब से घर मे रहते है। जंहा उनको मारे हुए लोग दिखते है। लेकिन हैरानी की बात है की वो लोग इसी घर मे मरे है अब पता ये करना है की ये लोग कैसे मरे है। फांसी पे झूल के या फिर जहर खाकर ये फिल्म देखने के बाद आपकी रातो की नींद भी उड़ने वाली है।
2. LOVE TODAY
Love Today फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी बहुत ही जबर्दस्त है 2h 34m की इस फिल्म को IMDb से 8/10 की रेटिंग मिली हुई है इस फिल्म की कहानी मे दो टीनऐजर आपस मे प्यार करते है। और ये बात उनके पिता को पता चल जाती है जिसके बाद उनके पिता ने उन दोनों के सामने एक अजीब सी शर्त रख देता है जिसमे उन दोनों के मोबाइल फोन एक दिन के लिए एक्स्चेंज करना पड़ता है। आगे की कहानी मे क्या होता है जानने के लिए ये फिल्म आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए ।
3. Yashoda
यशोदा फिल्म मे Samantha Ruth Prabhu ने बहुत ही कमाल का अभिनय किया है इस फिल्म को IMDb से 6.5/10 की रेटिंग मिला है इस फिल्म की कहानी मे एक महिला अपने बच्चे को शेरोगेसी के जरिये बेचने की कोशिश करती है लेकिन जब वह वंहा जाती है तो उसको इस सेरोगेसी की सच्चाई का पता चलता है जंहा उसको 500 से 600 बच्चो की लाश दिखाई देती है जंहा उन बच्चो पर एक साइंस एक्सपेरिमेंट किया जाता है जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
4. THIRUCHITRAMBALAM
थिरुचित्रांबलम मूवी की कहानी आपको अंदर से झकझोर के रख देगी 2h 13m की इस फिल्म की कहानी मे धनुष ने एक डिलिवरी बॉय का किरदार निभाया है, जिसका पिता एक पुलिस वाला है, और वो अपने ही पिता पर अपनी माँ और बहन को जान से मारने का इल्ज़ाम लगाता है। जिसके बाद आगे एक ऐसी लव स्टोरी शुरू होती है, जिसके बाद धीरे-धीरे करके सार सीक्रेट बाहर निकलने लगते है। इस फिल्म को IMDb से 7.9/10 का रेटिंग दिया गया है।
5. KADAISI VIVASAYI
2h 24m की इस फिल्म की कहानी मे एक किसान पर तीन मोर को मारकर अपने ही खेत मे गाड़ने का इल्ज़ाम लगाया जाता है मै दावे के साथ कहता हु ऐसी फिल्म आज तक आपने नहीं देखी होगी Vijay Sethupathi की इस फिल्म की कहानी बहुत दमदार है इस फिल्म को IMDb से 8.7/10 की रेटिंग दिया गया है
******