Fateh Movie Release Date, Cast & Review:-
- Release Date- 10 January 2025.
- Duration- 2h 7m.
- Cast- Sonu Sood, Jacqueline Fernandez, Vijay Raaz, Dibyendu Bhattachary, Shivjyoti Rajput.
फिल्म की कहानी:-
हैलो दोस्तो फतेह फिल्म एक हिन्दी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसको सोनू सूद ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को IMDb से 8.2/10 की रेटिंग दिया गया है।
फतेह फिल्म पर सोनू सूद ने 4 साल काम किया है, इसलिए भी यह फिल्म खास बन जाती है, इस फिल्म मे किस सीन को कब और कैसे दिखाना है ये कोई सोनू सूद से सीखे आज के समय पर पूरा सिनेमा एक्शन के पीछे जिस तरह से भाग रहा है देख कर तो यही लग रहा है की भविष्य मे किस तरह की फिल्मे देखने को मिलेगी ये सोच कर ही रूह काँप जा रही है।
इस फिल्म मे ज्यादा सस्पेंस नहीं दिया गया है, इस फिल्म की कहानी को आप एक लाइन मे किसी को बता सकते है, इसकी पूरी कहानी आसानी से आपको समझ आने वाली है आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है
मामूली सीन को भी इस तरह से प्रदर्शित किया गया है की वह भी आपको एक अलग लेवल का नज़र आने वाला है। चाकू का इस्तेमाल सिर्फ किचेन मे नहीं होता है,ये बात आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चलेगा और इस फिल्म मे विजय राज़ ने अपने मौत के सौदागर वाले रूप से सबको चौका दिया है उनका ये रूप हर किसी को पसंद आने वाला है।
इस फिल्म को OTT पर देखने मे आपको उतना मज़ा नहीं आएगा इसलिए इस फिल्म को थिएटर मे ही जा कर देखना अंत मे इस फिल्म मे कुछ भी खाश नहीं है, ऐसा लगता है जैसे एनिमल फिल्म के सीन को कॉपी कर दिया गया है इस फिल्म को दिमाग से देखने मत जाना क्यूंकी इस फिल्म मे कुछ भी ऐसा नहीं है।
अगर आप एक्शन और खून-खराबा वाली फिल्मे देखने के शौकीन है तब तो ठीक है, इसमे सायबर क्राइम क्या होता है वो आपको अच्छे से समझ आने वाला है, हर आने वाले अगले सीन मे मर्डर के ऐसे-ऐसे तरीके आपको देखने को मिलेंगे की आप हैरान हो जाएंगे।
म्यूजिक:-
इस फिल्म मे म्यूजिक दिया है Yo YO Honey Singh ने
******