You are currently viewing Sikandar Teaser Review

Sikandar Teaser Review

Sikandar 2025 मे आने वाली हिन्दी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसको AR Murugadoss ने निर्देशित किया है। और इसको Sajid Nadiadwala ने produced किया है। इस फिल्म मे Salman Khan आपको डबल रोल मे नज़र आने वाले है। और Rashmika Mandanna और Sunil Shetty भी  इस फिल्म मे नज़र आने वाली है। इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा इस फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ है। यह फिल्म सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। सिकंदर मूवी के टीजर विडियो ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। और यूटूब पर ट्रेंडिग बना हुआ है। जैसा की सब लोग चाहते थे सलमान खान टीजर मे वैसे ही नज़र आ रहे है। लेकिन टीजर देख के यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होगा की फिल्म सुपर हिट होने वाली है। सलमान का लुक भी एकदम साधारण ही नज़र आ रहा है।

उनके लूक मे कोई बदलाव नहीं किया गया है। जैसा हमने उनको बिग-बॉस मे देखा था वैसे ही वे नज़र आ रहे है। छोटे बाल मे किक मे सलमान ने जैसा डेविल का किरदार निभाया था न तो वो हीरो नज़र आ रहे थे न ही विलेन वही वाली फिलिंग इस टीज़र विडियो को देखने पर आ रही है। AR Murugadoss ने गजनी बनाई थी वे एक ऐसे निर्देशक है। जो सिंपल सी कहानी मे भी जान फूक सकते है। टीज़र मे सिर्फ फ़ेस को ही रिविल किया गया है। लेकिन उनके साइड मे जिस तरह से बाकी चरित्र को दर्शाया गया है। वो काफी सस्पेन्स दिखा रहा है। की फिल्म मे काफी एक्शन देखने को मिलेगा टीज़र मे सलमान को एक तड़कते-भड़कते रूप मे दिखया गया है।
वो कोई डायलॉग बोलते नहीं दिख रहे है। इससे यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है। की फिल्म मे डायलॉग कम और एक्शन जादा देखने को मिलने वाला है। टीज़र देखने मे काफी मज़ा आ रहा है। और लास्ट मे बॅकग्राउंड मे पंजाबी म्यूजिक ने तो चार चाँद लगा दिये है। जिस तरह से सलमान खान को रिविल किया गया है। वो स्टाइल काफी दमदार है। इस फिल्म को साउथ का रीमेक माना जा रहा था लेकिन टीज़र को देखने पर ऐसा बिलकुल भी नहीं लगता है। हमने जैसा सोचा था की टीज़र मे सलमान को एक अलग रूप मे दिखाया जाएगा लेकिन उसका उल्टा हो गया और सलमान को अपने वही पुराने अवतार मे दिखया जा रहा है।
टीज़र मे सलमान को देख कर सिकंदर वाली फील नहीं आ रही है। टीज़र मे फिल्म की कोई स्टोरी मिल नहीं रही है। जिससे यह बता पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। की फिल्म की कहानी क्या होने वाली है। क्या इस फिल्म से बॉलीवुड मे फिर से सलमान खान का कमबैक होने जा रहा है। क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाएगी और पुष्पा व केजीएफ़ के जैसे एक नया रेकॉर्ड बना पाएगी यह तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा वैसे सलमान खान से सभी की काफी उम्मीदे है।

******

Leave a Reply