हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है। साउथ की एक ऐसी फिल्म जिसमे सस्पेंस, थ्रिलर, और एक्शन भी भरपूर मात्रा मे है। 2h 41m की इस फिल्म मे आप कहा खो जाएँगे आपको पता भी नहीं चलेगा
Vettaiyan Movie Cast & Review.
- Release Date-10 October 2024
- Duration- 2h 41m
- Cast- Rajinikanth, Amitabh Bachchan, Fahadh Faasil, Manju Warrier, Rana Daggubati, Ritika Singh.
फिल्म की कहानी:-
Vettaiyan एक भारतीय तमिल भाषा की फिल्म है। जिसको हिन्दी भाषा मे भी रिलीज़ किया गया है। ये फिल्म शुरू होती है अमिताभ बच्चन के भारी-भरकम आवाज़ के साथ जो फिल्म की जान है। रजनीकान्त इस फिल्म मे एक जबाज़ पुलिस वाले का किरदार निभा रहे है। जिसमे उनकी सहायता करते है। फहद फासिल, रजनीकान्त एक इनकाउंटर स्पेसलिस्ट रहते है। इनकी मुलाक़ात एक स्कूल टीचर से होती है। जो स्कूल टीचर होने के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करती है। उसके अच्छे कार्यो को देखते हुए उसका ट्रान्सफर चेन्नई के स्कूल मे हो जाता है। जंहा उसका रेप करके उसको मार दिया जाता है। जिसके बाद उसकी मौत की छान-बीन की जाती है। और उसका जिम्मा संभालते है। रजनीकान्त और इसी दौरान उनके हाथो से एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या हो जाती है, और अमिताभ बच्चन जो की मानवाधिकार से रहते हो वो इसकी जांच करते है।
और रजनीकान्त को अपनी इस गलती का एहसास जल्दी ही हो जाता है। और वो इसकी एक बार फिर से छान-बीन शुरू कर देते है। पुलिस और मुजरिम के बीच इस लुका छीपी मे आपको काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा
इस फिल्म मे दिखाया गया है। की आज के समय मे तैयारी के नाम पर कैसे बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर ऑनलाइन कोचिंग के नाम पर फ़्राड करते है। और पढ़ाई के नाम पर बच्चो से पैसा कमाने का बिज़नेस करते है। जिसको रजनीकान्त और फहद फासिल अपने काबिलियत और सूझ-बुझ से एक्सपोज़ करते है
2h 41m की इस फिल्म मे आपको एक्शन, और सस्पेंस का एक अलग ही तड़का देखने को मिलेगा अगर आप सस्पेंस और एक्शन फिल्मे देखने के शौकीन है, तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
******