Vanvaas Release Date & Cast.
- Relase Date- 20 December 2024
- Duration- 2h 40m
- Cast- Nana Patekar, Utkarsh Sharma, Rajpal Yadav, Simrat Kaur, Shruti Marathe, Ashwini Kalsekar, Snehil Dixit.
20 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ हुई वनवास मूवी को IMDb से 6.9/10 का रेटिंग मिला हुआ है। इस फिल्म मे दिमागी हालत से जूझ रहे एक बुजुर्ग पिता और उसके परिवार की कहानी है। वनवास फिल्म हमे आज की सच्चाई से रुबरु करवाती है त्यागी( नाना पाटेकर) एक बीमारी से झूझ रहा है। और उसने अपनी पत्नी के नाम से एक घर बनवाया था जिसका नाम विमला सदन रहता है। जिसको की वह एक ट्रस्ट मे दान करना चाहता है। लेकिन उसके बेटे उसके इस फैसले से नाखुश रहते है।
और उसके बेटे उससे छुटकारा पाना चाहते है। और उसके संपत्ति को हड़पना चाहते है। और इसी इरादे से उन्होने त्यागी को बनारस ले जाकर छोड़ देते है। और एक झूठी अफवाह फैलाते है। की त्यागी गंगा नदी मे डूबकर मर गया और इधर त्यागी की मुलाक़ात बनारस के एक जादूगर से हो जाती है। जिसका नाम बीरु रहता है। उसको त्यागी की इस मार्मिक सच्चाई का पता चलता है। तब वही त्यागी की घर वापसी का प्लान बनाता है। इसी के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म की कहानी घूमती है।
वनवास फिल्म को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। इन्होने ने ही गदर-2 से 2023 मे पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला के रख दिया था वनवास एक ऐसी फिल्म है। जिसे हर उस व्यक्ति को देखना चाहिए जो फिल्मे भावनाओ के बेस पर देखता है। ये फिल्म बागबान के लेवल की है। इस फिल्म की कहानी से बॉलीवुड ने रियल जिंदगी को एक बार फिर से पर्दे पर लाने की कोशिश की है। फिल्म मे आपको मार-धाड़ और कोई एक्शन सीन तो आपको देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इस फिल्म की कहानी ऐसी है। की थियेटर मे ही आपके आसू आना जरूरी है।
इस फिल्म की कहानी बहुत ही सिम्पल है। कुछ भी टेढ़ा-मेढ़ा नहीं है। इस फिल्म को देखते हुए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इस लिए इस फिल्म को हर कोई एंजॉय कर सकता है। इस फिल्म की कहानी इतनी जबर्दस्त है की आपको हीरो और हीरोइन जानने की वजह नहीं बनती है। कहानी अपने आप मे ही हीरो और हीरोइन की कमी को पूरा कर देती है। और इस फिल्म मे नाना पाटेकर खुद ही एक लेजेंड एक्टर है। जो अपने अभिनय से पर्दे पर एक अलग ही छाप छोड़ते है। और इस फिल्म का म्यूजिक काफी इमोसनल है।
इस फिल्म मे नाना पाटेकर का अभिनय टॉप लेवल का है। इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हो इस फिल्म के अंत मे त्यागी का क्या होता है जानने के लिए ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
******