हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है मार्को फिल्म का रिवियू जिसने रिलीज़ के 1महीने बाद तक भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है।

Marco Movie Release Date, Cast & Review:-
- Release Date- 20 December2024
- Duration- 2h 25m
- Cast- Unni Mukundan, Kabir Duhan Singh, Yukti Thareja, Sudev Nair, Siddique.
फिल्म की कहानी :-
2h 25m की यह फिल्म एक्शन और ऍडवैंचर से भरी हुई है जिसको IMDb से 7.6/10 की रेटिंग मिला है इस फिल्म ने कमाई के मामले मे पुष्पा-2 को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म मे इतना वायलेन्स है,की एनिमल जैसी फिल्मे भी इसके पीछे रह गयी इसमे एक्शन व ड्रामा कूट-कूटकर भरा गया है,
इतना ही नहीं इस फिल्म ने मात्र 18 दिनो के अंदर ही 90 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया था।
फिल्म का मुख्य किरदार मार्को, अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए एक खास मिशन पर निकलता है।
ऐसा खून खराबा और ऐसे सीन आज तक आपने किसी भी फिल्म मे नहीं देखा होगा। इस फिल्म मे सिर्फ मार-धाड़ ही नहीं बल्कि इस फिल्म की कहानी भी आपको चौका देगी,
कहानी शुरू होती है एक अंधे आदमी के मर्डर के साथ जिसको एक एसिड के टैंकर मे डूबा के मार दिया गया था पुलिस को जब यह बॉडी मिलती है,तब तक इसमे कुछ भी बचा नहीं था जिसको देखकर यह पता लगाया जा सके की यह कोई इंसान होगा।
मज़ा तो तब आता है जब यह पता चलता है की यह आदमी अंडरवर्ल्ड के डॉन की फॅमिली से जुड़ा होता है। फिल्म मे मार्को की एंट्री एक कुत्ते के साथ होती है और उसको डॉग लवर के रूप मे दिखाया जाता है लेकिन अगले ही पल वह उसी कुत्ते के जबड़े को फाड़कर उसको मार डालता है।
म्यूजिक:-
इतनी बड़ी फिल्म हो और उसके म्यूजिक की भी बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है। इस फिल्म मे Ravi Basrur का म्यूजिक है जो इस फिल्म के हर सीन को खास बना देता है। मार्को फिल्म मे इनके म्यूजिक की वजह से ही थिएटर मे आपको ऐसा फील होगा की आप फिल्म ज़िंदा लोगो के साथ नहीं बल्कि किसी शमशान घाट मे देख रहे हो
वैसे तो फिल्म मलयालम भाषा की है लेकिन इसको हिन्दी मे भी रिलीज़ किया गया है।
******