इमरजेंसी फिल्म 2025 मे रिलीज़ हुई हिन्दी भाषा की हिस्टॉरिकल बायोग्राफ़िकल ड्रामा फिल्म है जिसको कंगना रनौत ने प्रोडूस किया है, 2h 26m की इस फिल्म को IMDb ने 5.7/10 की रेटिंग दी है।
Emergency Movie Release Date, Cast & Review:-
- Release Date- 17 January 2025.
- Duration- 2h 26m.
- Cast- Kangana Ranaut, Anupam Kher, Mahima Chaudhry, Satish Kaushik, Shreyas Talpade, Bhumika Chawla.
फिल्म की कहानी:-
यह फिल्म 1975 मे घटी सच्ची घटनाओ पर आधारित है, इस फिल्म मे भारतीय इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला इन्दिरा गांधी के नेतृत्व मे घटी घटनाओ पर बनाई गयी है। असल मे इमरजेंसी कोविड के बाद कंगना रनौत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
जब प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की थी। यह फिल्म उस दौरान उठे विवादो के बारे मे है। इस फिल्म से इन्दिरा गांधी के छवि को नयी रोशनी मे पेश करने की कोशिश की गयी है
इस फिल्म मे कंगना ने, इन्दिरा गांधी के किरदार को बखूबी निभाया है, और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक ने जगजीवन राम के किरदार मे दिल छू लेने वाला अभिनय किया है।
इमरजेंसी की कहानी हम मे से बहुत लोग जानते होंगे ऐसा कुछ नया इसमे देखने को नही मिलेगा इस फिल्म मे इन्दिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपायी जैसे बड़े चेहरे को देखने का मौका एक बार फिर मिल जाएगा जितना चाहिए उतना इस फिल्म का हाईप बन नहीं पाया इसी वजह से ये फिल्म उतना कमाल नहीं कर पायी।
इस फिल्म मे पूरा राजनीतिक ड्रामा है इसी वजह से ये फिल्म सिर्फ उन लोगो को पसंद आ रही है जो राजनीति मे थोड़ा इन्टरेस्ट रखते है। बाकी लोगो को यह फिल्म उतना रास नहीं आ रही है और इन्दिरा गांधी के चरित्र को जैसा दिखाना चाहिए था शायद वैसा नहीं दिखाया गया है
फिल्म मे अच्छे और बुरे दोनों सीन दिखाये गए है जिससे इन्दिरा गांधी को जज करने मे आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी फिल्म मे कहानी पर बहुत अच्छा काम किया गया है। जिसमे इन्दिरा अपने अंदर एक राक्षस को देखती है जो अपनी भावनाओ के आगे किसी की नहीं सुनती
कंगना ने इस फिल्म को खुद निर्देशित किया है इसी वजह से शायद फिल्म मे सीन को जैसा दिखाया जाना चाहिए था वैसा नहीं हो पाया है, फिल्म मे इन्दिरा गांधी के राजनीतिक रूप से ज्यादा आपको उनका निजी जीवन पसंद आने वाला है। इस हिसाब से फिल्म का नाम इमरजेंसी न होकर इन्दिरा होना चाहिए था वह ज्यादा अच्छा होता
फिल्म मे इन्दिरा के चरित्र को इतना बढ़िया दिखाया गया है, जिसमे आपको कंगना जरा भी नज़र नहीं आती है, इन्दिरा के राजनीतिक जीवन से लेकर निजी जीवन को जिस तरह दिखाया गया है वो बहुत ही दमदार कहानी को प्रदर्शित करता है।
फिल्म मे जितने बड़े-बड़े नाम है उनका इस फिल्म को शायद कोई फायदा नहीं मिल पाया है।
******