हैलो दोस्तो आज हम आप के लिए लाये है, BADASS RAVIKUMAR फिल्म का ट्रेलर रिवियू जिसमे हिमेश रेशमिया काफी एक्शन करते हुए नज़र आने वाले है।

हा तो दोस्तो हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म BADASS RAVIKUMAR का ट्रेलर लांच कर दिया है। 3मिनट के इस ट्रेलर को देखकर कोई भी फिल्म की कहानी का पता नहीं लगा सकता है ट्रेलर मे एक्शन, रोमांस, म्यूजिक किसी भी चीज़ को छोड़ा नहीं गया है। ट्रेलर तो ऐसा है। की हर किसी के ज़ुबान पर बस एक ही नाम होना चाहिए बस रवि कुमार और तो और इस फिल्म के डायलॉग के क्या ही कहने है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर हॉलीवुड के बड़े-बड़े दिगज्ज भी अपना मुह छुपा ले ऐसा है। इस फिल्म का ट्रेलर

फिल्म की कहानी:-
इस फिल्म की कहानी मे रवि कुमार एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे है। मारने वाले भी वही है और बचाने वाले भी वही है। इस फिल्म मे एक ओर तो है एक डांसर प्रभूदेवा वही दूसरी ओर है, रविकुमार के रूप मे हिमेश रेशमिया इस फिल्म का एक्शन तो हॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दे इस लेवल का है। इस फिल्म से तो पठान के मेकर को भी कुछ सीखना चाहिए किसी ने हिमेश रेशमिया से ये उम्मीद नहीं लगाई थी की उनकी फिल्म का ट्रेलर इतना खतरनाक होगा बाकी फिल्मों को भी इन से सीखना चाहिए ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसके एक्शन सीन को हर कोई कॉपी करना चाहेगा हिमेश रेशमिया ने ऐसा स्टंट किया है। की उनके इस स्टंट के आगे टॉम क्रूज भी कम पड़ जाये इस फिल्म मे कार ड्राइविंग का एक ऐसा सीन है की सबके होश उड़ जाये हिमेश रेशमिया का रास्ता ट्रैफिक भी नहीं रोक सकती है। हिन्दी सिनेमा के इतिहास मे इतनी मिस्ट्री नहीं होगी जितनी रवि कुमार के इस ट्रेलर मे है, और इनके सपोर्टिंग कास्ट मे कॉमेडी के इतने बड़े-बड़े दिगज्ज है की आप कल्पना भी नहीं कर सकते की आखिर हिमेश रेशमिया के पास इतना पैसा आया कहा से
डायलॉग:-

रवि कुमार के इस फिल्म के डायलॉग तो आपको ऐसा लगेंगे की आपको पता भी नहीं चलेगा की मीम मे फिल्म है या फिल्म मे मीम को रख दिया गया है। ऐसा लगता है की डायलॉग लिखने वाले ने सभी मीम को ही डायलॉग बना दिया है। 3 मिनट के इस ट्रेलर मे शुरू से अंत तक क्रिंज ही क्रिंज है इस फिल्म के डायलॉग सुन के आपकी किडनी भी फेल हो सकती है।
म्यूजिक:-

जिस फिल्म मे हिमेश रेशमिया हो उस फिल्म के म्यूजिक को हम कैसे छोड़ दे इस फिल्म के म्यूजिक आपके बचपन के यादों को एकबार फिर से ताज़ा कर देंगे इस फिल्म के ट्रेलर मे अगर कुछ भी है तो वो उसका म्यूजिक ही है म्यूजिक के मामले मे हिमेश रेशमिया ने आज तक किसी को निराश नहीं किया है। तंदूरी नाइट’स की तरह इसमे तंदूरी डे’स कर दिया गया है। म्यूजिक ही बॉलीवुड फिल्मों की रीढ़ ही हड्डी है। जिस तरह से हिमेश रेशमिया के एल्बम आप का शूरूर ने सभी के दिलो पर राज़ किया था कुछ ऐसा ही उम्मीद इस बार भी हम हिमेश रेशमिया से कर सकते है। म्यूजिक के लिए तो हिमेश रेशमिया को एक बार दिल से थैंक्स कहना तो बनता है।