You are currently viewing Azaad Movie Review

Azaad Movie Review

हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है। आज़ाद फिल्म का हिन्दी रिवियू, आज़ाद फिल्म को 17 जनवरी को सिनेमाघरो मे रिलीज़ कर दिया गया था।

Azaad Movie Release Date, Cast & Review:-

  • Release Date- 17 January 2025.
  • Duration- 2h 25m.
  • Cast- Rasha Thadani, Ajay Devgn, Diana Penty, Mohit Malik, Piyush Mishra.

फिल्म की कहानी:-

बॉलीवुड ने लंबे अर्शे के बाद कोई ओरिजनल फिल्म पेश किया है, ये फिल्म कोई रीमेक फिल्म नहीं है इस फिल्म मे एक घोडा लीड रोल मे नज़र आ रहा है। आज़ाद फिल्म को सभी लोग हल्के मे ले रहे थे लेकिन जैसा सबने सोचा था ये वैसी फिल्म नहीं है

और जिस फिल्म के साथ अजय देवगन का नाम जुड़ जाये उस फिल्म की कहानी मे कुछ तो खास होने वाला है। इस फिल्म मे अजय देवगन को एक बागी के अवतार मे दिखाया गया है जो अंग्रेज़ो के खिलाफ बगावत करता है। और अंग्रेज़ो को देश से बाहर निकालने की कसम खाता है।

हर कोई इनका साथ भी नहीं देता है, और गाँव का जो सबसे ताकतवर इंसान है वो अंग्रेज़ो के साथ मिलकर गाँव वालो को ही लूटता है, और गाँव वालो को अंग्रेज़ो का गुलाम बनाता है।
और फिर गाँव मे एक घोड़ो की रेश होती है जिसमे अंग्रेज़ो के साथ गाँव वाले भी हिस्सा ले सकते है। लेकिन कहानी मे एक नया मोड आता है। की अगर अंग्रेज़ हार जाते है तो वो अगले रेश की तैयारी अभी से शुरू कर सकते है लेकिन अगर एक बागी हार जाता है तो उसको मिलती है मौत
इस फिल्म को देखने का असली मकसद है। अजय देवगन और उस घोड़े के बीच का संबंध जैसे महारणा प्रताप का घोडा चेतक था ठीक वैसे ही इस फिल्म मे इस घोड़े को अजय देवगन के साथ दिखाया गया है। बॉलीवुड ने अंग्रेज़ो के खिलाफ बगावत करने का नया तरीका इस फिल्म मे दिखाया है।
दो नए एक्टर होने की वजह से ये फिल्म उतनी शोहरत नहीं पा सकी है इस फिल्म मे अजय देवगन का एक छोटा सा रोल है जबकि इस फिल्म को अजय देवगन को खुद लीड करना चाहिए था जिससे इस फिल्म मे जान आ जाती दो नए एक्टर होने की वजह से आडियन्स एक अच्छी कहानी को मिस कर गयी
आज़ाद घोड़े का किरदार इतना जबर्दस्त है जो कोई भी इस फिल्म को देखेगा वह शायद इसके किरदार को कभी नहीं भूलेगा। जिसकी वजह है इस फिल्म की कहानी जिसने इस फिल्म मे आज़ाद जैसे घोड़े को रियल हीरो बना दिया है।
जितना सोचा था उससे भी बढ़िया है इस फिल्म की कहानी बस फिल्म मे दो नए कलाकार होने की वजह से ये फिल्म दर्शको को जितना पसंद आना चाहिए उतना आ नहीं रही है

म्यूजिक:-

इस फिल्म मे अरिजित सिंह के गाने आपको काफी पसंद आने वाले है। इस फिल्म को IMDb से 5.5/10 की रेटिंग दिया गया है
******

Leave a Reply