You are currently viewing 5 ऐसी हिन्दी फिल्मे जिनका VFX है, बहुत ही घटिया?

5 ऐसी हिन्दी फिल्मे जिनका VFX है, बहुत ही घटिया?

हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है। 5 ऐसी फिल्मे जिनका VFX देख कर लगता है क्या ही बना दिया है।

1.ADIPURUSH

आदिपुरुष 2023 मे रिलीज़ हुई 2h 59m की एक्शन फिल्म थी जिसको आलोचको से काफी खराब रिवियू मिला था इसका VFX इतना खराब था की दर्शको ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया था इतने बड़े-बड़े स्टार को लेने के बाद भी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई क्यूंकी इसके VFX को देखने के बाद लग ही नहीं रहा था की इसको बनाने मे पैसा भी खर्च किया गया हो।

2. MOHENJODARO

मोहनजोदारो 2016 मे रिलीज़ हुई एक्शन व ऍडवेंचर से भरी हुई फिल्म थी लेकिन इस फिल्म का VFX बहुत ही घटिया था इसलिए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई जबकि इस फिल्म की कहानी काफी ठीक-ठाक थी इस फिल्म मे एक गरीब किसान पर हुई अत्याचारो का बदला दिखाया गया था

3. RAMSETU

रामसेतु Akshay Kumar, व Jacqueline Fernandez स्टारर फिल्म थी इस फिल्म मे रामसेतु के अस्तित्व को चैलेंज किया गया। रामसेतु की चट्टानें 7000 वर्ष से भी अधिक पुरानी मानी जाती है। रामसेतु फिल्म मे भी काफी लो बजट VFX को दिखाया गया है।

4. KALANK

मल्टी स्टार कास्ट वाली फिल्म कलंक जिसमे काफी बड़े-बड़े स्टार थे और इस फिल्म को कारण जौहर ने Produced किया था Madhuri Dixit, Sanjay Dutt, Aliya Bhatt, Varun Dhawan, Sonakshi Sinha जैसे स्टार होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिज़ास्टर साबित हुई जिसको IMDb से 3.7/10 काफी खराब रेटिंग दिया गया इस फिल्म मे भी काफी लो क्वालिटी VFX का इस्तेमाल किया गया है।

5. RUDRAKSH

2004 मे आयी रुद्राक्ष 2h 4m की यह एक्शन व साइंस फ़िकसन फिल्म थी जिसमे संजय दत्त, बिपाशा बासू , सुनील शेट्टी ने अभिनय किया था इस फिल्म की रेटिंग काफी खराब थी 2.8/10 यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिज़ास्टर साबित हुई इस फिल्म का भी VFX बहुत ही बेकार था इस फिल्म को आलोचको से काफी नकारात्मक प्र्तिक्रिया मिली और इसे भी बॉक्स ऑफिस के लिए आपदा घोषित कर दिया गया

******

Leave a Reply