You are currently viewing हॉरर फिल्मों मे Akshay Kumar की एंट्री?

हॉरर फिल्मों मे Akshay Kumar की एंट्री?

हैलो दोस्तो आज हम अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए है, जी हा अक्षय कुमार ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
अगर आपको ‘स्त्री-2’ मे अक्षय कुमार का कैमियो पसंद आया था तो यह खबर आपको खुश कर देगी। अक्षय कुमार ‘स्त्री-3’ मे खलनायक की भूमिका मे नज़र आने वाले है। जिसकी पुष्टि निर्माता ‘दिनेश विजन’ ने किया है।
एक्शन और कॉमेडी के बाद अक्षय कुमार ने अब हॉरर फिल्मों से अपने फैंस को खुश करने का मन बना लिया है क्यूंकी अभी उनकी भूत बंगला फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसके बाद आपको स्त्री-3 मे भी विलेन के अवतार मे अक्षय कुमार नज़र आने वाले है।
वंही ‘दिनेश विजन’ ने उन्हे स्त्री हॉरर यूनिवर्स का थानोस बता दिया है। मैडोक फिल्म्स की इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स मे स्त्री, भेड़िया, मूंज्या, और रुही जैसी फिल्मे शामिल है।
इसी के साथ मैडोक फिल्म्स ने आने वाले सालो मे आठ नयी फिल्मों की भी घोषणा की है
******

Leave a Reply