साबरमती रिपोर्ट, हिन्दी भाषा की ड्रामा फिल्म है, जो सच्ची घटनाओ पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है।

The Sabarmati Report Movie Release Date, Cast & Review:-
- Release Date- 15 November 2024.
- Duration- 2h 7m.
- Cast- Vikrant Massey, Riddhi Dogra, Raashii Khanna, Barkha Singh.
फिल्म की कहानी :-
साबरमती रिपोर्ट फिल्म 2002 के दौरान गुजरात के गोधरा स्टेशन पर हुए दंगे की कहानी है जिसमे उस घटना के दौरान भारी संख्या मे निर्दोष व्यक्तियों की जान चली गयी थी।
साबरमती रिपोर्ट फिल्म 2002 के दौरान गुजरात के गोधरा स्टेशन पर हुए दंगे की कहानी है जिसमे उस घटना के दौरान भारी संख्या मे निर्दोष व्यक्तियों की जान चली गयी थी।
इस फिल्म की कहानी आपको अंदर से झकझोर के रख देगी की कैसे मीडिया और न्यूज़ एजेंसियों ने सही रिपोर्ट को छुपाया था।
विक्रांत ने एक ईमानदार रिपोर्टर का किरदार निभाया है जिसमे उनके ऊपर काफी दबाव बनाया जाता है। की वो अपनी रिपोर्ट को बदल दे लेकिन वो अपनी रिपोर्ट नहीं बदलते है
जिसके बाद उनको जॉब से निकाल दिया जाता है जिसके बाद उनकी लाइफ एकदम खराब हो जाती है जिसके बाद राशी खन्ना (अमृता गिल) आती है और उनसे मद्दद मांगती है एक बार फिर से इस रिपोर्ट को सामने लाने के लिए
दिनदहाड़े एक ट्रेन मे आग लग जाती है जिसमे 59 लोग जलकर मर जाते है, जिसका कारण एक सिगरेट या स्टोव को मान लिया जाता है, और लाखो करोड़ो लोग टीवी पर देखकर इस बात को मान लेते है। लेकिन वो व्यक्ति अंदर से हिल जाता है जिसने इन सब का लाइव विडियो बनाया था।
फिल्म के क्लाईमैक्स मे आपको यह तो पता चल जायेगा की साबरमती ट्रेन मे क्या हुआ था लेकिन ये बात आप किसी को समझा नहीं पाओगे। साबरमती ट्रेन मे जो घटना हुई थी, उसको इस फिल्म मे फील करवाने की कोशिश तो बहुत की गयी पर वो चीज़ फील नहीं होती है।
फिल्म मे राम मंदिर के कनैक्शन को दिखाकर फिल्म को लोगो की भावनाओ से जोड़ने की कोशिश तो बहुत की गयी है पर फिल्म लोगो के दिलो मे शायद जगह बनाने मे सफल नहीं हो पायी
लेकिन फिल्म मे एक बहुत अच्छी चीज़ दिखाई गयी है की कैसे मीडिया का इस्तेमाल करते है बिजनेस को चमकाने के लिए लेकिन उस ऐंगल को भी खुलकर नहीं दिखया गया है हिन्दी मीडिया v/s इंग्लिश मीडिया दिखा के फिल्म मे दर्शक बटोरने की काफी कोशिश की गयी है।
इस फिल्म को देखकर इस बात का पता चल जाएगा की कैसे न्यूज़ एजेंसीयो का काम न्यूज़ दिखना नहीं बल्कि न्यूज़ बनाना होता है।
फिल्म का बॅकग्राउंड म्यूजिक आपको फिल्म से जोड़कर रखता है।