You are currently viewing टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर मूवी 2024

टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर मूवी 2024

हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए साउथ की कुछ ऐसी फिल्मे लेकर आए है। जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। अगर आपको सस्पेंस वाली फिल्मे देखना पसंद है। तो ये आपके लिए है। 

1. Bougainvillea

2024 मे रिलीज़ हुई ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। इस फिल्म मे फहद फासिल ने कमाल का अभिनय किया है। इस फिल्म की कहानी मे एक कार एक्सीडेंट होता जिसमे एक लड़की ज़िंदा बच जाती है। जिसको एक बीमारी है। जिसमे वह बार-बार अपनी यादाश्त भूल जाती है कहानी मे एक नया मोड तब आता है। जब उसके घर आती है। पुलिस क्यूंकी शहर के मिनिस्टर की बेटी लापता है। और उसकी बेटी के साथ ये महिला रहती है जिसका सीसीटीवी फुटेज मिलता है। क्या मिनिस्टर की बेटी को गायब करने मे इस महिला का हाथ था जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी जो आपको सोनीलिव पर आसानी से देखने को मिल जाएगी

2. Black

ब्लैक 2024 की साइन्स फिक्शन हॉरर फिल्म है जिसको IMDb से 7.1/10 की रेटिंग मिला है। इस फिल्म की कहानी मे छुट्टी मनाने के लिए शहर से दूर पति-पत्नी एक खाली रिज़ॉर्ट मे जाते है। दिन मे तो वंहा सब सही चलता है फिल्म की कहानी मे क्लाईमैक्स तब आता है जब रात होती है रात को जब सामने वाले घर की बत्ती जलती है। तो वंहा ये लोग खिड़की से झाकते है जिसमे उनको सेम अपनी ही शक्ल के दो लोगो को देखकर इनके होश उड़ जाते है। ये फिल्म आपको अमेज़ोन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी

3. Bagheera

2024 मे आयी 2h 38m की बघीरा फिल्म सुपरहीरो थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म मे एक-एक करके शहर के सभी बड़े गुंडे मरने लगते है जिनकी लाश सड़े-गले कचरे के ढेर मे मिलती है। जिसकी छान-बीन मे पुलिस जुट जाती है। और फिर टीवी पर आता है एक मास्क मैन जिसका चेहरा एक काले मास्क से ढका होता है जो काफी डरावना लगता है। आखिर कौन है यह मास्क मैन हीरो या विलेन आखिर यह किसका बदला ले रहा है ये फिल्म आपको Hotstar पर देखने को मिल जाएगी

4. Kishkindha Kaandam

2024 मे आयी KISHKINDHA KAANDAM फिल्म एक रहस्यमयी फिल्म है। जिसको IMDb से 8.1/10 की रेटिंग प्राप्त है। इस फिल्म की कहानी शुरू होती है एक जंगल मे इस जंगल मे एक पेड़ पर एक बंदर बैठा रहता है जिसके हाथ मे बंदूक होता है

5. Aavesham

Aavesham 2024 की एक एक्शन फिल्म है जिसमे फहद फ़ासिल ने कमाल का अभिनय किया है। इस फिल्म मे तीन दोस्त एक इंजीनियरिंग कॉलेज मे दाखिला लेते है। और हॉस्टल मे रहने जाते है। जंहा उनके ही कॉलेज के कुछ सीनियर छात्र उनके साथ रैगिंग करना शुरू कर देते है। जिससे वे परेशान हो जाते है। जिसके बाद उनकी मुलाक़ात फहद फ़ासिल से होती है। जो गुंडा रहता है। जिसके बाद वह इन तीन लड़को की मदद करता है। यह फिल्म 2024 की बहुत एंटेरटेनिंग फिल्म है जो आपको Amezon Prime पर देखने को मिल जाएगी

ये फिल्मे आपको कैसी लगी कॉमेंट मे जरूर बताये

******

Leave a Reply