You are currently viewing TOP 5 HIDDEN MASTERPIECE INDIAN MOVIES PART-2

TOP 5 HIDDEN MASTERPIECE INDIAN MOVIES PART-2

  • हैलो दोस्तो आज फिर हम आपके लिए लाये है भारत के टॉप 5 अडल्ट मूवी पार्ट-2 लेकिन इनका कंटेन्ट वलगर नहीं बल्कि नंबर वन होने वाला है। इन फिल्मों की कहानी एक अलग ही लेवल की है। 

1. Peranbu

Peranbu 2018 मे आयी एक तमिल फिल्म है। 2 घंटे की इस फिल्म को IMDb से 8.7/10 की रेटिंग प्राप्त है। इस फिल्म की कहानी आपको झकझोर के रख देगी इस फिल्म मे एक बाप पैसो के लिए अपनी ही बेटी के जिस्म को बेचता है। और उसके लिए अलग-अलग मर्दो को ढूंढ के लाता है। Peranbu बहुत ही मार्मिक फिल्म है। इस फिल्म को आपको एक बार जरूर देखना चाहिए

2. Kamasutra: A Tale of Love

Kamasutra एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसकी 6/10 की रेटिंग है। इस फिल्म का जैसा नाम है। उसकी कहानी नाम से हटके है। इस फिल्म मे एक तारा नाम की राजकुमारी रहती है। और उसकी नौकरानी माया, तारा और माया दोनों बचपन की अच्छी दोस्त रहती है और माया काफी खूबसूरत रहती है। बड़े होने पर दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते है। माया, तारा के होने वाले पति को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह फिल्म आपको Prime Video पर देखने को आसानी से मिल जाएगी।

3. Balak-Palak

Balak-Palak सेक्स एडुकेशन पर बनने वाली यह फिल्म एक मास्टरपीस है। जिसके सामने हॉलीवुड भी बच्चा मालूम पड़ता है इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग 8.1/10 मिला है। चार किशोरों की जिज्ञासा उन्हे एक ऐसी दुनिया से परिचित कराता है। जिससे वे पूरी तरह अनजान थे 4 जनवरी 2013 मे आयी यह फिल्म एक मास्टर फिल्म है। बालक-पालक आपको Prime Video पर आसानी से देखने को मिल जाएगी।

4. BulBBul

इस फिल्म मे एक छोटी बच्ची की शादी एक महल के राजा से होती है। और इसकी इज्ज़त बचाने महल मे एक चूड़ेल आती है। 2020 मे आयी यह फिल्म डरावनी मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म मे Tripti Dimri ने कमाल का अभिनय किया है इस फिल्म को भी अच्छी 6.6/10 रेटिंग प्राप्त है। यह फिल्म आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए इस फिल्म को Netflix पर रिलीज़ किया गया था।

5. Welcome Home

Welcome Home 2020 मे रिलीज़ हुई एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है 7.4/10 की रेटिंग वाली यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी मे एक ऐसा घर रहता है। जिसमे जाने वाले लोग कभी घर से बाहर नहीं आते है। यह फिल्म दो लड़कियो के इर्द-गिर्द ही घूमती है। जो एक गाँव मे जनगणना के लिए गयी थी। अगर आपको हॉरर फिल्म देखने का शौक है तो आपको Welcome Home फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
******

Leave a Reply