You are currently viewing TOP 5 HIDDEN MASTERPIECE INDIAN MOVIES

TOP 5 HIDDEN MASTERPIECE INDIAN MOVIES

  • हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए लाये है। भारत के टॉप 5 ऐसे मूवी जो अडल्ट तो है, लेकिन इनका कंटैंट वलगर नहीं बल्कि नंबर वन है जो आपको काफी पसंद आने वाला है।

1. Nude

इस फिल्म की कहानी आपको झकझोर के रख देगी यह मूवी 2018 मे आयी थी जिसमे दिखाया गया था की कैसे एक माँ अपने बेटे की स्कूल फीस भरने के लिए न्यूड फोटोशूट करके पैसे कमाती है। यह फिल्म आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी

2.Ajji

Ajji फिल्म 2017 मे आई थी इस फिल्म को IMDb से 6.8/10 की रेटिंग मिला हुआ है इस फिल्म की कहानी मे एक छोटी 10 साल की बच्ची एक कचरे के डिब्बे मे मिलती है जो एक सेक्स एब्यूज़ का शिकार हो गयी थी। और इसमे एक राजनेता का बेटा शामिल रहता है और जब पुलिस इस मामले का छानबीन करती है तो उसे न्याय नहीं मिल पाता है। यह फिल्म आपको काफी पसंद आने वाला है यह फिल्म आपको amzon prime पर देखने को मिल जाएगी।

3.रमन RAGHAV 2.0

रमन RAGHAV2.0 इस फिल्म मे एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गयी है। जिसमे एक आदमी अचानक से पुलिस स्टेशन मे आकर 9 मर्डर की ज़िम्मेदारी लेता है। जिसके बाद पूरे पुलिस स्टेशन मे हड़कंप मच जाता है। यह एक थ्रिलर क्राइम मूवी है जिसको 2016 रिलीज़ किया गया था जिसको IMDb से 7.3/10 की रेटिंग प्राप्त है। इस फिल्म मे आपको Nawazuddin Siddiqui और Vicky Kaushal का ज़बरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा।

4.PARCHED

PARCHED 2015 की एक हिन्दी ड्रामा फिल्म है। जिसको लीना यादव ने लिखा व निर्देशन किया है। और अजय देवगन ने Produced किया है। यह फिल्म एक छोटे से गाँव की 4 महिलों की कहानी है। और इन 4 महिलों की कहानी मे एक नया मोड तब आता है। जब इनके गाँव मे एक सेक्स गुरु की एंट्री होती है 2015 मे इस फिल्म को रिलीज़ किया गया था इस फिल्म को IMDb से 7.5/10 की रेटिंग प्राप्त है।

5. Rang Rasiya

2008 मे आई Rang Rasiya फिल्म को IMDb से 7/10 की रेटिंग प्राप्त है इस फिल्म मे Randeep Hooda ने कमाल का अभिनय किया है। इस फिल्म की कहानी मे एक पेंटर जो देवी-देवताओ की पेंटिंग बनाता है। लेकिन एक दिन वह एक ऐसी बोल्ड पेंटिंग बना देता है जिसके बाद वंहा की जनता उससे नाराज़ हो जाती है। और जिसके बाद वंहा पर बवाल शुरू हो जाता है। यह फिल्म एक नॉवेल पर आधारित है जिसका नाम राजा रवि वर्मा है। जिसको लिखा है केतन मेहता ने

******

Leave a Reply