You are currently viewing LAAPATAA LADIES MOVIE REVIEW

LAAPATAA LADIES MOVIE REVIEW

Laapataa Ladies फिल्म की कहानी :-

हैलो दोस्तो, लापता लेडीज़ फिल्म 2024 की भारतीय हिन्दी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसको किरण राव और आमिर खान ने निर्देशित किया है।
इस फिल्म की कहानी दो भारतीय दुल्हनों को दिखाता है जिसमे दुल्हने शादी के बाद ट्रेन से यात्रा करती है और उसी दौरान उनकी अदला-बदली हो जाती है जिसमे एक दुल्हन जया (प्रतिभा रंता) दीपक कुमार (स्पर्श श्रीवास्तव) के साथ चली जाती है। और फूल कुमारी (नितांशी गोयल) वंही स्टेशन पर ही छूट जाती है। जिसके बाद उनके जीवन मे काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।
इस फिल्म मे जया की शादी काफी दान दहेज देने के बाद हुई थी लेकिन जया इस शादी से खुश नहीं थी क्यूंकी वह पढ़ना चाहती है। लेकिन उसकी माँ ने उसको पढ़ने नहीं दिया था। और ट्रेन मे वो दीपक कुमार के साथ चली जाती है। जंहा पर वह पढ़ाई के लिए भागने का प्लान बनाती है।
इसी बीच दीपक कुमार अपनी पत्नी को ढुढ़ने मे काफी परेशान रहता है। और ये बात जया को पता चलती है। जिसके बाद जया उसकी मदद करने के लिए उसके घर कुछ दिन और रुकती है। और इसी बीच जया के पति ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज़ करवा दिया था और पुलिस उसको ढूंढते हुए आती है। और जया को पकड़ लेती है।
पुलिस के किरदार मे रवि किशन ने इस फिल्म मे एक अलग ही छाप छोड़ी है।
2 घंटे की इस फिल्म मे आपको काफी मज़ा आने वाला है। इस फिल्म मे आपको थोड़ी भी उबाशी महशूश नहीं होने वाली है ।
रिलीज़ – इस फिल्म को 1 मार्च 2024 को सिनेमा घरो मे रिलीज़ किया गया है। और साथ ही इसको 26 अप्रैल को नेट्फ़िल्क्स पर भी रिलीज़ कर दिया गया है।

Leave a Reply