Baby John Movie Review
Baby John Release Date & Cast.
- Release Date:- 25 December 2024
- Duration:- 2h 45m.
- Cast:- Varun Dhawn, Keerthy Suresh, Wamiqa Gabbi, Salman Khan, Jackie shroff, Rajpal Yadav.
- बेबी जॉन फिल्म की कहानी:-
बेबी जॉन फिल्म मे वरुण धवन डीसीपी के किरदार मे नज़र आने वाले है। जबकि किर्ति सुरेश उनकी पत्नी मीरा का किरदार निभा रही है। बेबी जॉन तमिल फिल्म थेरी की रीमेक मानी जा रही है। फिल्म मे वरुण धवन एक पुलिस वाले का रोल अदा कर रहे है। साथ ही वह एक ऐसे पेरेंट का किरदार भी निभा रहे जिसके पास अपनी फॅमिली और बच्चो की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी होती है। फिल्म मे वरुण धवन के साथ सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेगा
बेबी जॉन के टीजर ने जहा धमाल मचाया है वंही वरुण धवन का दमदार परफ़ोर्मेंस भी दिख रहा है। ये फिल्म वरुण धवन के लिए एक सॉलिड कमबैक भी साबित हो सकती है। इस फिल्म को एटली डिरेक्ट कर रहे जिंहोने शाहरुख खान को जवान मूवी मे एक अलग ही रूप दे दिया था इसी वजह से भी ये फिल्म काफी खास मानी जा रही है। इस फिल्म मे आपको साउथ के ही जैसा एक्शन सीन भी भर-भर के देखने को मिलेगा ये फिल्म वरुण को एय दमदार एक्शन हीरो के रूप मे लांच करने जा रही है। इस फिल्म मे हीरो से जादा विलेन का किरदार नज़र आने वाला है। विलेन के अवतार मे जैकि श्रोफ़्फ़ नज़र आने वाले है। बॉलीवुड मे जैकि श्रोफ़्फ़ को शायद ही किसी ने विलन का ऐसा रूप सोचा हो बॉलीवुड ने फिर एक बार कॉपी पेस्ट करके रीमेक तो बना दिया है अब जनता थीएटर मे इसको कितना पसंद करेगी ये तो वक्त ही बताएगा क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी या फिर ये भी इस साल के अंत मे एक डिजास्टर ही साबित होगी बॉलीवुड कब अपने इस घिसे-पिटे कॉपी-पेस्ट वाले रूप से बाहर आएगा इसको कह पाना बड़ा ही मुश्किल है क्या आप इस फिल्म को देखने थीएटर जाने वाले है कमेंट मे जरूर बताए।
*****