कब आयेगी भूत बंगला मूवी?
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म भूत बंगला का पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसका निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे
इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ आपको परेश रावल, राजपाल यादव, देखने को मिलेगा भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है। एक रिपोर्ट मे कहा गया है। की फिल्म की कहानी मे एक ही घर तीन लड्किया रहती है।
रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 2025 के अंत तक आ सकती है। अक्षय कुमार के साथ तीन महिला एक्टर भी मुख्य भूमिका मे नज़र आने वाली है प्रियदर्शन एक बेहतरीन निर्देशक है इन्होने ही 17 साल पहले भूल-भूलैया का निर्देशन किया था जिसमे डर आपको एक अलग लेवल का ही मिलेगा। इस फिल्म मे भी जनता को प्रियदर्शन से यही उम्मीद है। अक्षय कुमार और परेश रावल और राजपाल यादव जिस फिल्म मे हो उस फिल्म मे कॉमेडी भी भर-भर के ही होगी। इस फिल्म मे पहले तो आलिया भट्ट को अप्रोच किया गया था लेकिन उनकी डेट न मिल पाने के कारण अब करीना कपूर को शायद ले लिया जाये क्यूंकी भूत जितना सुंदर होगा उतना डरावना भी होगा। करीना कपूर की वजह से यह फिल्म और भी खाश हो रही है।
और यह फिल्म इसलिए भी खाश हो रही है क्यूंकी यह अक्षय कुमार की कमबैक फिल्म साबित हो सकती है। क्यूंकी अक्षय कुमार ने हाल फिलहाल मे कोई बड़ी हिट नहीं दी है भूत बंगला अक्षय कुमार की एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। इस फिल्म को अप्रैल 2026 मे आने की उम्मीद है।