You are currently viewing GADAR 2 MOVIE REVIEW

GADAR 2 MOVIE REVIEW

GADAR 2 MOVIE REVIEW

Gadar 2:- Release Date and Cast.
  • Release Date- 11 August 2023
  • Language- Hindi
  • Duration- 2h 45m
  • Cast- Sunny Deol(Tara Singh), Utkarsh Sharma(Charanjeet), Ameesha Patel(Ali Singh), Manish Wadhwa(Hamid Iqbal), Simrat Kaur(Muskan).

गदर2 फिल्म की कहानी:-
  • गदर 2: द कथा कंटिन्यूज़ 2023 की एक हिन्दी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है 2001 मे आयी गदर एक प्रेम कथा की दूसरी भाग है फिल्म मे अमीषा पटेल, सन्नी देओल, उत्कर्ष शर्मा मुख्य किरदार मे है। इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है।   
  • यह फिल्म 1971 की भारत और पाकिस्तान युद्ध शुरू होने से पहले की है। जंहा गदर मे सन्नी देओल अपनी पत्नी अमीषा पटेल को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए तमाम मुसीबते झेलता है वंही इस फिल्म मे वो अपने बच्चे उत्कर्ष शर्मा को वापस लाने के लिए कई मुसीबते झेलता है। 
  • वंही फिल्म मे दिखाया गया है की मेजर जनरल हामिद इकबाल बदले की आग मे जलता है। क्यूंकी तारा सिंह उसकी रेजीमेंट की 40 जवानो को मारकर सकीना को भारत लाया था वंही हामिद ने सकीना के पिता अशरफ अली को फासी लगवा दी थी। 
  • लेकिन उसका बदला अभी पूरा नहीं हुआ था क्यूंकी वह अपना बदला तारा सिंह से लेना चाहता है। लेकिन उसको मौका नहीं मिल रहा था 
  • अचानक हामिद को अपना बदला लेने के लिए मौका मिल ही जाता है। जब तारा का बेटा पाकिस्तान पाहुचता है। जंहा वह उसको पहचान जाता है। और तारा का बेटा उसकी गिरफ्त मे आ जाता है। 
  • और तारा अपने बेटे को छुड़ाने की लिए पाकिस्तान जाने का फैसला करता है। 
  • क्या हामिद इकबाल अपने इस काम मे कामयाब हो पाएगा इसके लिए तो आपको सिनेमा घरो मे जाना पड़ेगा 

रिलीज़:- यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमा घरो मे रिलीज़ होगी। 


 

Leave a Reply