You are currently viewing Top 10 Horror Movies In Hindi

Top 10 Horror Movies In Hindi

अगर आप भी डरावनी फिल्मे देखने के शौकीन है तो ये फिल्मे आप ही के लिए बनी है जिन्हे देखना हर किसी के बस की बात नहीं है। इन फिल्मों को देखने के लिए आपके पास हनुमान चालीसा होना ही चाहिए।

1.

Bulbbul
  • बुलबुल 2020 मे रिलीज़ हुई एक हिन्दी मूवी है जो एक थ्रिलर मूवी है जिसमे 19वी सदी के बंगाली समाज की बुराइयों को दिखाया गया है जिसमे बुलबुल(तृप्ति दीमरी) एक सामाजिक कुरीति का शिकार हो जाती है जिसके बाद वो एक उल्टे पैरो वाली चुड़ेल बन जाती है यह एक जबर्दस्त थ्रिलर मूवी है जिसमे आपको डर के साथ काफी सस्पेंस देखने को मिलेगा।

2.

13B
  • 13B आर. माधवन की काफी डरावनी मूवी है। हॉरर फिल्मों के नाम पर डरावने चेहरे, भुतहामहल,सफ़ेद चादर या साड़ी मे लिपटा हुआ भूत, और अमावस की राते दिखाई जाती है। लेकिन ये सब इस फिल्म मे नहीं दिखाया गया। इस फिल्म मे एक अलग तरह के भूत को दिखया गया है यहाँ आम वस्तुए जैसे टीवी, बल्ब, लिफ्ट, मोबाइल फोन से डर को दिखाया गया है।

3.

Bhoot Riturn
  • 12 अक्तूबर 2012 मे रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की कहानी मे दिखाया गया है की कैसे एक परिवार एक भुतिया बंगले मे रहने के लिए पहुच जाता है। और घर मे कुछ ऐसी घटनाये होने लगती है की उनके पास वहाँ से भागने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता है। ‘राम गोपाल वर्मा’ के निर्देशन मे बनी यह फिल्म काफी डरावनी फिल्मों मे से एक है

4.

Chhorii
  • 26 नवम्बर 2021 मे रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया है। नुसरत भरूचा की यह फिल्म शुरू होती है एक विवाहित जोड़े से जो हेमंत व साक्छि से जिसमे उनको अपने घर से दूर किसी दूसरे घर मे रहना पड़ता है। जिसमे उनको कुछ ऐसी घटनाओ का सामना करना पड़ता है जहां से उनको काफी डर का सामना करना पड़ता है। ‘विशाल फुरिया’ के निर्देशन मे बनी इस फिल्म मे डर व सस्पेंस छुपा हुआ है।

5.

Tumbbad
  • 12 अक्तूबर 2018 मे रिलीज़ होने वाली यह फिल्म मेरी फवरेट फिल्मों मे से एक है। इंसान का लालच कैसे एक इंसान को मौत के मुह मे ले जाता है यह फिल्म इस बात को अच्छे से दर्शाती है एक शापित धन को पाने के लिए आदमी कैसे बर्बाद हो जाता है। जहां एक परिवार, हस्तर नामक एक राछ्स का मंदिर बनाता है जिसकी पूजा कोई नहीं करता वे उसका शापित धन पाने के लिए लालच मे विनाशकारी परिणामो का सामना करता है 1 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म मे आपको काफी मज़ा आने वाला है।

6.

Bhoothakaalam
  • 21 जनवरी 2022 मे आयी यह एक मलयालम भाषा की फिल्म है जिसको हिन्दी मे डब किया गया है अस्त व्यस्त जीवन मे एक भयानक और डरावने घर मे फसना कितना डरावना हो सकता है बता दे कहानी एक अच्छी आबादी वाले रिहायसी इलाके मे स्थित तीन कमरो के घर मे चलती है जबकि बाहर से देखने पर यह घर आरामदायक आम घरो की तरह ही लगता है। लेकिन जब आप एक बार अंदर कदम रखते है उसके बाद आपको डर का अहसास होता है।

7.

Bhinna
  • 18 जनवरी 2019 मे ‘आदर्श ईश्वरप्पा’ के निर्देशन मे बनी यह फिल्म कावेरी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है वह एक अभिनेत्री बनना चाहती है और उस पर मेथड एक्टिंग का भूत सवार हो जाता है जिसके कारण वह अपना आपा खो देती है।

8.

Pari
  • परी एक 2018 की भारतीय हॉरर फिल्म है। जिसका निर्देशन ‘प्रोसित रॉय’ ने किया है परी की कहानी शुरू होती है जहां एक परिवार अपने बेटे अर्नब की शादी के लिए लड़की देखकर लौट रही होती है। और अचानक उनकी कार एक लड़की से टकरा जाती है और उसकी मौत हो जाती है। इस फिल्म मे अनुष्का शर्मा ने अपने एक्टिंग से फिल्म को काफी रोमांचक बना दिया है।

9.

Raaz
  • डरावनी फिल्मों की बात हो और राज़ फिल्म की बात न हो तो ये इस फिल्म के साथ नाइंसाफी होगी 1 फरवरी 2002 मे रिलीज़ अपने जमाने की काफी डरावनी फिल्म है जहां संजना और आदित्य अपनी टूटती शादी को बचाने के लिए ऊटी जाते है हालांकि संजना एक ऐसी आत्मा से प्रेतबाधित है जो आदित्य के पिछले कर्मो को उजागर करती है।

10.

1920 Evil Returns
  • ‘भूषण पटेल’ के निर्देशन मे बनी यह फिल्म एक प्रसिद्ध कवि जयदेव जब एक लड़की से मिलता है। जिसे अपने अतीत के बारे मे कुछ भी याद नहीं रहता है। वह उसे घर लाता है और उसकी मद्दद करने की कोशिस करता है हाला की वह लड़की जल्द ही एक आत्मा के वश मे हो जाती है 2 नवंबर 2012 में रिलीज़ होने वाली काफी डरावनी मूवी है
***

 

 

 

This Post Has One Comment

  1. Aditya

    Best movie

Leave a Reply