![]() |
12th Fail Movie Trailer Review |
- 3 इडियट्स के बाद एक बार फिर बॉलीवुड वालो ने स्टूडेंट की लाइफ पर एक फिल्म बनाया है। जिसका नाम 12वी फ़ेल है। जिसकी चर्चा आजकल इंटरनेट पर हर जगह है। और हो सकता है। की आपने भी इसका ट्रेलर भी देख लिया होगा
12वी फ़ेल मूवी 27 अक्तूबर 2023 को सिनेमा घरो मे रिलीज़ होगी यह हिन्दी भाषा की ड्रामा फिल्म है। जो ‘विधु विनोद चोपड़ा’ के द्वारा लिखी गयी है जिसको निर्देशित भी उन्होने ही किया है। जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह घटना ‘इसी‘ नामक उपन्यास से लिया गया है जिसको लिखा है ‘अनुराग पाठक‘ ने।
इस फिल्म की कहानी जुड़ी है। एक ऐसे स्टूडेंट से जो पढ़ाई मे बहुत कमजोर होता है और एक सामान्य परिवार से आता है। और वह पढ़ाई मे भी कुछ खास नहीं होता है लेकिन उसके अंदर हौसला होता है जिसकी वजह से वह दिल्ली आता है UPSC की तैयारी करने के लिए। इस फिल्म के ट्रेलर मे आपको ‘विकास दिव्यकिर्ति’ सर की भी एक झलक देखने को भी मिलेगी।
वैसे देखा जाये तो हर साल हिन्दी मीडियम से करीब 2,00,000 बच्चे दिल्ली आते है सिर्फ UPSC की तैयारी करने के लिए जिसमे से सिर्फ 20-25 बच्चे ही सिर्फ सलेक्ट हो पाते है।
इस फिल्म की कहानी ‘मनोज कुमार शर्मा‘ नाम के एक विद्यार्थी की है जो एक कई बार UPSC की परीक्षा मे फ़ेल हो जाता है लेकिन वह हार नहीं मानता है। और कई बार फ़ेल होने के बावजूद वह दोबारा से फिर शुरू करता है।
यह फिल्म आजकल के युवाओ के लिए काफी इन्स्पिरेसन का भी काम करता है। जो एक बार फ़ेल होने के बाद आत्मह्त्या जैसे कदम उठा लेते है
फिल्म का ट्रेलर देखने से तो यही लगता है की यह फिल्म काफी मज़ेदार होने वाली है।
आगे की कहानी आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी
12th फ़ेल फिल्म को 27 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरो मे रिलीज़ होगी।