Panchayat Season 3 Official Update |
हैलो दोस्तो, पंचायत सीज़न 1, और पंचायत सीज़न 2, की सफलता के बाद पंचायत सीज़न 3 की भी शूटिंग चल रही है। जिसका इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे है।
पंचायत सीज़न 1– पंचायत का पहला सीज़न साल 2020 मे आया था जिसकी कहानी एक इंजीनियर ग्रेजुएट अभिषेक से जुड़ी होती है। वह MBA करना चाहता है लेकिन कैट एक्जाम पास नहीं कर पाता और उसका चयन गांव के एक सेक्रेटरी के रूप मे होता है और वह फुलेरा गांव का सेक्रेटरी बन जाता है। लेकिन उसका मन गांव मे नहीं लगता है और वह सचिव की नौकरी नहीं करना चाहता है। इस सिरीज़ मे कुल 8 पार्ट है जिसमे गाँव के जीवन के बारे मे दिखाया गया है जो काफी रोमांच से भरा है।
पंचायत सीज़न 2- पहले पार्ट की सफलता के बाद साल 2022 मे पंचायत सीज़न 2 को रिलीज़ किया गया था जिसको दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया इस कहानी मे गाँव के प्रधान की बेटी रिंकि और सचिव जी को दिखाया गया है। और अबकी बार गाँव मे चुनाव भी होता है। जिसमे गाँव की सड़क को मुद्दा बनाया गया था। जिनको देखकर कंही भी लोग बोर नहीं होते है। इसमे मे भी कुल 8 पार्ट है।
पंचायत सीज़न 3- आपको बता दे की पंचायत सीज़न 3 की शूटिंग अभी चल रही है और अनुमान लगाया जा रहा है। की इसकी शूटिंग दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी और जनवरी मे इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।
दोस्तो अभी आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा पंचायत सीज़न 3 के लिए
पंचायत की कास्ट (Panchayat Web Series Full Cast):-
- जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी)