दोस्तो आश्रम वेब सिरीज़ एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ होने वाली वेब सिरीज़ है। जिसका अब 3 सीजन आ चुका है। जिसमे बॉबी देओल ने एक बाबा का किरदार निभाया है। आश्रम वेब सिरीज़ को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है। आश्रम वेब सिरीज़ मे कुल 3 सीजन थे और 28 एपिसोड थे। आश्रम तीन की सफलता के साथ ही इसके मेकर्स ने आश्रम 4 की घोषणा कर दी थी 3जून 2023 को आश्रम सीजन 4 का टीजर लांच कर दिया था
सीज़न 3 मे दिखाया गया था की बाबा (बॉबी देओल) कैसे मुख्यमंत्री के जाल मे फसने लगता है लेकिन सीज़न 4 मे बाबा ने धमाकेदार एंट्री मारी है। आश्रम 3 की जबर्दस्त सफलता के बाद दर्शको मे सीज़न 4 को लेकर काफी उत्साह है तो जान लीजिये की आप लोगो का इंतज़ार खत्म होने वाला है
आश्रम की कहानी उस समय तूल पकड़ती है जब एक मामूली सी लड़की बाबा को जोरदार टक्कर देती है इस बार पम्मी ने बाबा के सामने खुद ही आत्मसमर्पण कर देती है लेकिन बाबा का चेला भोपा पम्मी को बाबा से दूर रखना चाहता है। वंही बाबा के दुश्मन भी बाबा को नुकसान पहुचाना चाहते है।
लेकिन क्या पम्मी बाबा से अपना बदला ले पाएगी और क्या बाबा पम्मी के चाल को जानता है। यह तो देखने के बाद ही पता चलेगा क्या इस बार बाबा जेल जाएगा या फिर इस बार भी बाबा बच के निकल जाएगा क्राइम, थ्रिल और सस्पेंस से भरे आश्रम मे क्या होने वाला है।
वैसे बता दे की अभी तक मेकर्स की ओर से आश्रम वेब सिरीज़ के बारे मे कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है आश्रम के सभी एपिसोड आपको केवल एमएक्स प्लेयर पर ही देखने को मिलेगा
जैसे ही आश्रम के मेकर्स की तरफ से कोई भी अपडेट आएगा तो हम आपको तुरंत उपलब्ध कराएंगे।
फिल्मी दुनिया के सभी अपडेट के लिए हमारे पेज से जुड़े रहे